सिद्धार्थनगर। जनपद के केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय जिला प्रशासन के साथ मिलकर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया 11वीं बटालियन एनडीआरफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर के उपकमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में भूकम्प से होने वाली जनधन की क्षति को न्यूनीकृत किये जाने हेतु मॉकड्रिल किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में यह मॉकड्रिल केन्द्रीय विद्यालय, सिद्धार्थनगर के परिसर में सम्पन्न हुआ, जिसमें जिला प्रशासन व एनडीआरएफ ने प्रतिभाग किया। इस मॉकड्रिल का संचालन एनडीआरफ के उपकमांडेंट संतोष कुमार,उपकमांडेंट नवीन कुमार शर्मा एवं निरीक्षक गोपी गुप्ता व समन्वय आपदा विशेषज्ञ सुश्री पुष्पांजलि सिंह ने किया।
एनडीआरएफ के जवानों ने पूर्वान्हः 12.00 बजे पहली ड्रिल प्रारंभ की जिसमें दर्शाया गया की भूकम्प से दीवाल गिरने से उसके नीचे 15 व्यक्ति फॅंस गये। एनडीआरएफ के जवानों की मदद से उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया तथा घायल व्यक्तियों को मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गया। इसके उपरांत दूसरे केन्द्रीय विद्यालय के अन्दर फॅसे लोगो को रस्सी आदि उपकरणों के माध्यमों से बाहर निकाला गया। आपदा मित्रों द्वारा भी राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया गया। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा भूकम्प से फैल रही अफरा-तफरा को रोका गया तथा परिवहन विभाग की मदद से प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। मॉकड्रिल में मुख्य रुप से मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थनगर व मुख्य कोषाधिकारी, सिद्धार्थनगर व उपजिलाधिकारीगण व डिप्टी कमाण्डेन्ट, एनडीआरएफ व प्रधानाचार्य, केन्द्रीय विद्यालय, सिद्धार्थनगर व फायर सर्विस ,मेडिकल विभाग के अधिकारीगण एवं आपदा मित्र आदि उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से मॉकड्रिल सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।