गाजियाबाद। सनरूफ खोलकर कार की छत पर बैठकर शराब पीते हुए दो युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई और युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 10 हजार रुपये का चालान भी कर दिया। यह वीडियो गाजियाबाद की पॉश कालोनी राजनगर का है। 52 सेकंड के इस वीडियो में बेखौफ युवक सनरूफ खोलकर गाड़ी की छत पर शराब हाथों में लिए नजर आ रहे हैं।
इसमें सफेद टीशर्ट में युवक ड्रिंक खत्म करने के बाद केंन लापरवाही के साथ सड़क पर फेंक देता है। युवक लापरवाही के साथ गाड़ी चलाते हुए बीच सड़क पर रंगबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद कमिश्नर का ऑफिस और घर कलेक्ट्रेट ऑफिस महज कुछ दूरी पर है।।पुलिस भी लगातार यहां गस्त करती हुई नजर आती है।
एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि वायरल वीडियो थाना कवि नगर क्षेत्र का है। इसमें कुछ युवक गाड़ी में शराब पी रहे हैं। यातायात को बाधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गाड़ी का दस हजार रुपये का चालान भी किया गया है।