अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बालिकाओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में दिखाई गई प्रतिभा

मुजफ्फरनगर। अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फर नगर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सफल छात्राओं निकेता, अर्शी, मन्तशा, वंशिका व मोहिनी को कार्यक्रम अतिथि समर्पित समाजसेवी ओजस्व तायल द्वारा उपहार भेंटकर व फूलमाला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डा राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया। राष्ट्रीय पशु बाघ के प्राकृतिक आवासों की सुरक्षा और बाघ संरक्षण के मुद्दों पर जागरूकता लाना है। 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग मे बाघ सम्मेलन में 29 जुलाई का अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इस सम्मेलन में 13 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था ।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में बालिका शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान एवम स्वावलंबन हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार एवं डा राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा निरंतर विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग कन्हैया पटेल, उप प्रभागीय वनाधिकारी विमल भारद्वाज व डा राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा पर्यावरण,प्रकृति व वन संरक्षण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में प्रवीण कुमार सभासद प्रतिनिधि, शिवराज सिंह सदस्य इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी, विद्यालय शिक्षक पूनम शर्मा, सविता स्वामी, मोनिका चौधरी, नेहा शर्मा एवम फरजाना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *