सहारनपुर। शिवालिक पर्वत श्रृखंला में शुक्रवार रात से हो रही बारिश से सहारनपुर स्थित शाकुम्भरी देवी मन्दिर के आसपास बाढ की स्थिति बनी हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि श्रद्धालुओ को शाकुम्भरी देवी दर्शन को टालने की अपील की जा रही है। उधर हथनीकुन्ड बैराज से शनिवार दोपहर तक दो लाख 51 हजार 587 क्यूसेक पानी छोडे जाने के कारण बरसाती नदियां उफान पर हैं ।
मिर्जापुर थाना क्षेत्र प्रभारी ने बताया कि मिर्जापुर व बेहट क्षेत्र की कल रात से हो रही पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रो में बारिश से बरसाती नदियों में व हथनिकुण्ड से पानी छोडे जाने से भी बादशाही बाग नदी उफान पर है। शाकुम्भरी देवी जाने वाले रास्ते पर बैरीकैटिग लगा दी गयी है। श्रृद्धालुओ को शाकुम्भरी देवी दर्शन न जाने के लिए आग्रह किया जा रहा हैं।