नरसैना। गांव को शहर बनाने की कोशिश सरकार कर रही है, मगर सरकार के नुमाइंदे सुनवाई नहीं कर रहे हैं। विकासखंड ऊंचागांव क्षेत्र के कमालपुर का गांव जलभराव, भीषण गंदगी और कीचड़ से पटा पड़ा है। ग्रामीण गांव की सफाई के लिए शासन तक शिकायत कर चुके हैं, मगर अभी तक कोई पहल नहीं हो सकी है।
विकासखंड ऊंचागांव क्षेत्र के गांव कमालपुर में जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं। गंदगी व कीचड़ से दुखी लोग संबंधित अधिकारियों को कोस रहे हैं। प्रशासन से लेकर शासन स्तर तक शिकायत भी कर चुके हैं। मगर अभी तक न तो संबंधित अधिकारी न सुनी है और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने कोई पहल की है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरा गांव कीचड़ से परेशान हैं। यह गांव का मुख्य मार्ग है जो दूसरे कई गांवो से जुड़ा हुआ है। कई गांव के ग्रामीण इस जलभराव भीषण गंदगी और कीचड़ से काफी परेशान है। इस मार्ग से एक से दूसरे गांव में आने जाने लोग काफी परेशान है। समस्या से जूझ रहे जिनमें रोहतास सिंह, सुरेश, वीरपाल सिंह, मदन सिंह, अंतराम सिंह आदि लोग शामिल हैं।