बदायूं में राष्ट्रीय गीतकार स्व. डॉ. उर्मिलेश की 73वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का किया आयोजन

बदायूं। बदायूं क्लब प्रांगण में राष्ट्रीय गीतकार स्व. डॉ. उर्मिलेश की 73वीं जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में 21 पौधों के पौधारोपण द्वारा जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं समाजसेवियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। प्रातः प्रारंभ हुये आयोजन में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने डॉ. उर्मिलेश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। उन्होंने ने क्लब प्रांगण में डॉ. उर्मिलेश को श्रद्धांजलि दी और पौधारोपण किया, आयोजन की सराहना करते हुये विधायक ने पौधारोपण को वर्तमान की आवश्यकता समझते हुए पौधौं के संरक्षण पर बल दिया। उन्होंने डॉ. उर्मिलेश को बदायूं का गौरव बताते हुये इन कार्यों को उनकी स्मृति में श्रेष्ठ कार्य बताया।

क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं साहित्यकार डॉ शैलेन्द्र कबीर ने कहा कि,”कीर्तिमान कोई नहीं,कभी आपके बाद,आती है प्रति पल हमें, बहुत आपकी याद”। क्लब के सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना ने कहा कि, राष्ट्रीय गीतकार डॉ उर्मिलेश स्वयं श्रेष्ठ साहित्यकार होने के साथ साथ प्रकृति प्रेमी भी थे। इस अवसर पर सचिव डा अक्षत अशेष ने कहा, यह आयोजन समय की मांग है और क्लब के इस प्रयास से निश्चित रुप से अन्य लोग भी पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित होंगे। अन्त में डॉ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि आज का यह 21 पौधों के पौधारोपण को आने वाले दिनों में पूर्णतया सफल बनाया जायेगा, यह पौधे जीवित रहें और बढ़े इस लिए ट्री गार्ड सहित सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रखी गई है। उन्होंने सहयोग करने वाले सभी समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पौधारोपण में एक गिलहरी संस्था का विशेष सहयोग रहा,  पौधारोपण में,  सांस्कृतिक सचिव रविन्द्र मोहन सक्सेना, अंकेक्षक संजय रस्तोगी,  ग़ज़लकार डा शैलेन्द्र कबीर, सुनील गुप्ता, सोनिका गुप्ता, नरेश शंखधार, सुमित मिश्रा, रुपिंदर सिंह लाम्बा, सुमित गोयल, सुशील शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *