बुलंदशहर/अनूपशहर के अधूरे निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण तहसील के निकट से रोडवेज बस व संचालित कराने दिल्ली हरिद्वार की बाधित चल रही बस सेवा व गंगा पुल के माध्यम से निकटवर्ती जनपदों व जेवर एयरपोर्ट को छोटीकाशी से जोड़ने के लिए निगम की बसों का संचालन को लेकर मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने प्रतिनिधि मंडल के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद के कार्यालय में पत्र देकर अभिलंब छोटीकाशी की परिवहन सुविधा से जोड़ने व रोडवेज बस स्टैंड निर्माण की मांग की बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद के कार्यालय में पहुंचकर छोटी काशी अनूपशहर की परिवहन निगम से जुड़ी समस्याओं व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा व श्रद्धालुओं को होने वाली समस्या व निगम को होने वाले राजस्व घाटे का जिक्र करते हुए पिछले एक दशक से अधर में लटके पिछले डेढ़ वर्ष से निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण को पूर्ण किए बिना ही वहां से बिना चालक परिचालक व यात्रियों को बैठने की सुविधा व बिना सुरक्षा व सफाई व्यवस्था के संचालन कराने पर आपत्ति व्यक्त कर पूर्व की भांति तहसील के निकट से संचालन कराने की मांग के साथ पूर्व में क्षत्रिय महासभा व ज्ञानेंद्र सिंह राघव की मांग पर संचालित अनूपशहर हरिद्वार बस सेवा व सुबह 5:00 बजे दिल्ली बस सेवा गंगा पुल के माध्यम से निकटवर्ती जनपद संभल मुरादाबाद रामपुर बदायूं बिजनौर अमरोहा आदि को निगम की बस संचालन के साथ अनूपशहर शिकारपुर खुर्जा के माध्यम से जेवर हवाई अड्डे को छोटीकाशी को जोड़ने निगम का राजस्व बढ़ाने व धार्मिक महत्व प्रदेश में आसपास के जनपदों में रखने वाली छोटी काशी को निगम के बसों की सुविधा दिलाए जाने की मांग की प्रतिनिधिमंडल मे नवीन राघव दीपक कुशवाहा बंटी पवार दुष्यंत चौहान मुकेश चौहान अरविंद चौहान आदि शामिल रहे।