मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में ईंट के भट्टे पर खेलते समय 3 बच्चे पथेर के गहरे गड्ढे में भरे पानी में डूब गए जिससे तीनों बच्चों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद सबको स्थानीय लोगों ने परिजनों की मदद से बाहर निकाला।
दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव दभेदी का है जहां पर कुछ बच्चे गांव के समीप ईंट के एक भट्टे पर खेल रहे थे खेलते-खेलते कुछ बच्चे पथेर पर खुदे गहरे गड्ढे में जा गिरे। बारिश होने की वजह से गड्ढे में ज्यादा पानी भरा हुआ था जिसमें 3 बच्चे डूब गए जहा पानी में डूबने से बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई बमुश्किल परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों के शव को बाहर निकाला। तीनों बच्चे असद 8 वर्ष, फैसल 6 वर्ष और अहसान 10 वर्ष एक ही परिवार के थे। बच्चों की मौत के बाद गांव और परिवार में मातम पसर गया वही घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और घर सांत्वना देने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा है अब परिजनों का कहना है कि बच्चों की मौत के पीछे भट्टे मालिक की गलती थी जिसने जेसीबी से गड्ढे तो खुदवा दिए मगर वह बंद नहीं कराए और उन गहरे गड्ढो में बारिश की वजह से पानी भर गया। परिजनों ने भट्टे मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान जानकारी देते हुए मृतक बच्चो के चाचा शेरखान ने बताया की यह बच्चे खेल रहे थे और हल्की-हल्की बारिश पड़ रही थी तो हमारा उधर खेत है एवं उधर पथेर में एक एक-डेढ़ डेढ़ फुट थोड़ा-थोड़ा पानी भरा था लेकिन इन्हें यह नहीं पता था कि उसमें जेसीबी से गड्ढा खुदा है एवं वो गड्ढा इतना गहरा है कि जब हमने इन बच्चों को निकाला तो हमारे सर के ऊपर से भी पानी उतर गया था और जो अन्य बच्चे थे वह बता रहे थे कि हमने इन्हें पकड़े भी लेकिन वह नीचे पानी में बैठते ही चले गए, यह 5 बच्चे थे लेकिन दो बच्चे किनारे से पकड़कर किसी तरह ऊपर आ गए थे जिनमे तीन का इंतकाल हो गया, इसमें लापरवाही भट्टे वाले की है जो उसने गड्ढा जेसीबी से खुदवा रखा था तो उसे बंद भी करवा देता, हम तो सख्त से सख्त कार्रवाई चाहते हैं व तीनों मेरे भतीजे थे और मेरे शरीर में आग लगी पड़ी है क्योंकि हमारा तो घर उजड़ गया है।