बुलंदशहर के संविलियन विद्यालय में जिला उद्यान अधिकारी की अध्यक्षता में लगाई चौपाल

बुलंदशहर। शासन के निर्देश पर चल रहे ग्राम चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत विकास क्षेत्र अनूपशहर के गांव रौरा के संविलियन विद्यालय में नोडल/जिला उद्यान अधिकारी जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, राघव ग्राम प्रधान, रायसिंह सहायक खंड विकास अधिकारी कृपाल सिंह, ग्राम प्रधान सुनाई इंतजार अली ने बुके भेंट कर नोडल अधिकारी जगदीश प्रसाद का स्वागत किया। चौपाल में ब्लॉक व तहसील स्तरीय अधिकारी जिनमें उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह एडीओ पंचायत कृपाल सिंह एडीओ समाज कल्याण नरेंद्र सिंह भाटी एडीओ कृषि रक्षा अशोक शर्मा एडीओ कृषि अजीत गिरी हल्का लेखपाल राजन गुप्ता ग्राम पंचायत अधिकारी शिवओम गोस्वामी राशन डीलर उपदेश गुप्ता आंगनवाड़ी सहायिका के साथ ग्राम प्रधान रायसिंह व मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ग्राम प्रधान सुनाई। इंतजार अली शामिल रहे ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनकर संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए निर्देशित करते हुए नोडल जिला उद्यान अधिकारी जगदीश प्रसाद द्वारा विभाग वार अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की चल रही योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें समाज कल्याण एडीओ नरेंद्र सिंह भाटी ने पंचायत सहायक के माध्यम से विधवा वृद्धा विकलांग पेंशन कन्या सुमंगला योजना सामूहिक विवाह योजना व एडीओ कृषि अजीत गिरी ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह ने आगामी सीजन में लगने वाले गला घोटू खुर पका मुंह पका के टीकाकरण बेसिक शिक्षा की ओर से शिक्षक प्रमोद कुमार द्वारा विभाग की चल रहे निपुण योजना के संबंध में तथा कृषि रक्षा एडीओ अशोक शर्मा द्वारा वर्तमान में सरकारी दुकान पर उपलब्ध दवा खरपतवारओं आदि के बारे में जानकारी दी गई। सहायक खंड विकास अधिकारी कृपाल सिंह ने चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए मनरेगा व शासन की प्राथमिकताओं के अंतर्गत पंचायत घर व विद्यालयों में कराए गए कार्यों के कायाकल्प सहित अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला उपस्थित मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव द्वारा गांव में उपलब्ध खलियान की भूमि पर उद्यान विभाग द्वारा योजनाएं लागू किए। जाने विद्यालय में 350 छात्र-छात्राएं होने के बाद मात्र 5 अध्यापक होने पशु चिकित्सालय के लिए जमीन उपलब्ध होने के बाद भी उप पशु स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कराए जाने खेल के मैदान की भूमि गांव रौरा पर होने के बाद भी खेल के मैदान की चारदीवारी कराए जाने की मांग के साथ-साथ नोडल अधिकारी जगदीश प्रसाद जिला उद्यान अधिकारी से आई शिकायतों का निस्तारण करा कर गांव रौरा को विकास का लाभ दिलाने का आह्वान किया। शिकायतों में पेंशन प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना चकरोड़ से कब्जा मुक्त कराना आवास बनवाने जैसी आधा दर्जन शिकायत आई जिनको नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीणों की ओर से आंगनवाड़ी पुष्पा देवी व सुमन लता अनिल कुमार, मुकेश राघव लाल, जाटव वीरेंद्र कश्यप, मौमराज सुखबीर जाटव, निरंजन जाटव, अजय जाटव सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *