अगौता। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत अगौता थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी में एसपी सिटी व स्थानीय पुलिस द्वारा चौपाल लगाई गई। जिसमें महिलाओं को उनके सम्मान उनके अधिकार व उनको मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। एसपी सिटी ने महिलाओं को बताते हुए कहा कि कोई भी महिला किसी भी प्रकार का अपराध सहन ना करें, आपातकालीन नंबर, महिला हेल्पलाइन नंबर जैसी बहुत सारे नंबर है जिन पर सूचना देकर महिलाएं घर बैठे अत्याचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है। शासन द्वारा महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं अगर किसी पात्र महिलाओं को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो इस बारे में ग्राम प्रधान व सचिव से संपर्क कर जानकारी ले सकते है।आवश्यक पेपर जमा कर आनॅलाइन किसी भी जन सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्थानीय थाने में महिला हेल्प डेस्क पर संपर्क करें पुलिस द्वारा तुरंत उनकी सहायता की जाएगी।जो महिलाएं किसी योजना के पात्र हैं उनसे मौके पर ही आवश्यक दस्तावेज लिए गये और जल्द ही योजन का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम मे एसपी सिटी के साथ अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सक्सेना व स्टाफ, बुलंदशहर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक व उनका स्टाफ व काफी संख्या में गांव की महिलाएं मौजूद रहीं।