मेरठ। अधिवक्ता द्वारा नाबालिग किशोरी से यौन शोषण के मामले में पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता को सकौती से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि अधिवक्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिन से ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी। नाबालिग किशोरी के बयान होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। वहीं प्रकरण की जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं। मामले में आरोपी दो भाजपा नेताओं की जांच पड़ताल जारी है।
पॉक्सो में नामजद अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता की अय्याशियाें के बारे में नई.नई जानकारियां सामने आ रही हैं। वह ऐसे मामले उजागर होने के बाद पैसे देकर मामले को रफा.दफा कर देता था। किशोरी के बरामद होने के बाद रमेश चंद गुप्ता ने बयान उसके खिलाफ नहीं देने के मामले में भी 10 लाख रुपये का ऑफर दिया था। ये सौदेबाजी 50 लाख रुपये तक पहुंच गए।
पॉक्सो में नामजद अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता ने घर में बनाए कैंप ऑफिस को अय्याशी का अड्डा बना रखा था। ऑफिस के रेस्ट रूम में उसने लड़कियों की शॉर्ट ड्रेस रखी थीं। यही शॉर्ट ड्रेस लड़कियों को पहनाकर अधिवक्ता यौन शोषण करता था।
रविवार को सीओ दौराला ने कई थानों की पुलिस के साथ आरोपी के घर पर दबिश दी तो कैंप ऑफिस से शॉर्ट ड्रेस बरामद हुईं।