निःशुल्क बदले जा रहे हैं, उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर
मीटर लगाने के नाम पर कोई पैसा मांगते है तो करे 1912 पर करें
मेरठ। पीवीवीएन द्वारा मेरठ समेत 14 जिलों में लगाए जा रहे स्मार्ट में उपभोक्ताओं से अपील करते कहा है उक्त मीटर निशुल्क लगाए जा रहे है। स्मार्ट मीटर से बदलने का कार्य, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आर.डी.एस.एस. के अन्तर्गत किया जा रहा है। सभी परिसरों पर स्मार्ट मीटर तथा आर्मर्ड सर्विस केबिल विभाग द्वारा, निर्धारित कार्यदायी संस्था द्वारा निःशुल्क बदले जा रहे हैं। अगर कोई मीटर लगाने के नाम पर पैसा मांगते है तो तत्काल 1912 पर कॉल कर सूचना दे।
प्रबंध निदेशक ईशा दूहन ने बताया कि स्मार्ट मीटर स्थापित करने का समस्त कार्य, कार्यदायी संस्था ए.एम.आई.एस.पी. मै. पश्चिमांचल इन्फा लि. द्वारा निःशुल्क रूप से किया जा रहा हैं। इस संबंध में सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील है कि उपभोक्ता के परिसर पर, मीटर स्थापित कर रही कार्यदायी संस्था या उसके कर्मचारी को किसी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान न करें यदि स्मार्ट मीटर स्थापना के कार्य हेतु कोई भी कर्मचारी किसी भी प्रकार का शुल्क मांगता हैं तो उसकी सूचना खण्ड / उपखण्ड कार्यालय अथवा विद्युत हेल्प लाइन नं. 1912 पर दर्ज करायें।उपभोक्ता के परिसर पर स्मार्ट मीटर स्थापित हो जाने के उपरान्त, बिल संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाऐगी, गलत बिल आने की संभावना नही रहेगी, खपत के अनुसार सही रीडिंग का बिल उपभोक्ता को प्राप्त होगा, हर माह रीडिंग कराने से छुटकारा मिलेगा, खपत के अनुसार उपभोक्ता बिजली खर्च पर स्वयं नियंत्रण कर सकेगें।