एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

मैरी क्रिसमस और पानी बचाओ की थीम को लेकर एक लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुति खुब बटौरी तॉलिया

मेरठ । सोमवार को अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल, बिजली बंबा बाईपास में 21वें वार्षिक उत्सव परंपरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन जगबीर शर्मा व विद्यालय के डायरेक्टर सचिन शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर द्वारा सभी माता- पिता एवं अभिभावकों का स्वागत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ दिव्या भारद्वाज जी के द्वारा विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के थीम पर भारत के राज्यों की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों द्वारा अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत मैरी क्रिसमस वह पानी बचाओ की थीम को लेकर एक लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।

विद्यार्थी द्वारा वर्तमान समय में मोबाइल के प्रयोग की अधिकता को लेकर होने वाले समस्याओं को भी लघु नित्य नाटिका के द्वारा दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस नृत्य नाटिका की दर्शकों के द्वारा सराहना कीगई। भारतीय वीरांगनाओं की वीरता प्रदर्शन हेतु योद्धा बन गई मैं जीत पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुत प्रस्तुति दी गई जो महिला सशक्तिकरण का प्रतीक रहा। वर्तमान समय में पढ़ाई में अच्छे अंक लाने हेतु बच्चों के मानसिक दबाव को कक्षा 10 के छात्रों ने बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अन्य रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत हुए जिसमें की कव्वाली, धरती सुनहरी अंबर नीला, भारत माता को नमन करते हुए जलवा तेरा जलवा गीतों पर भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में कमल किशोर कंडारकर एस.डी.एम. मेरठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर राकेश मिश्रा एसपी देहात एवं विष्णु कुमार एस एच ओ लोहिया नगर उपस्थित रहे। अतिथि के रूप में रविन्द्र बढ़ाना एवं कमल दत्त शर्मा विद्यालय में उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर दिव्या भारद्वाज के द्वारा सभी माता-पिता, अभिभावक एवं अतिथियों को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर प्राची गुप्ता व गुंजन गर्ग, का विशेष सहयोग रहा। विद्यालप की शिक्षिका हुमेरा, तन्वी, अनीता, मसौरा, रितु खट्टर, रीता शर्मा, इंदु शर्मा, मोनिका, ज्योति, मानसी, संगीता शर्मा, सुनीता वर्मा, सोनिका शर्मा, सोनिया, प्रभांशु राणा, मुजीर उस्मानी, रिजवान, मोहित मनोचा, सचिन कौशिक, विशाखा शर्मा, विभूति, मीनाक्षी शर्मा, कोमल, नेहा, आरती, रिचा, सचिन कौशिक आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *