बुगरासी में बिजली-पानी के संकट से मची त्राहि-त्राहि
बुगरासी। कस्बे बुगरासी में 18 जून सुबह से बिजली नहीं आने के कारण जनता मे त्राहि त्राहि मची है। परिवार मे छोटे छोटे बच्चे तो गर्मी से बिलबिला रहे है पशुओं के लिये भी पानी व चारे की परेशानी हो गई है। बताते चलें की 18 जून को सुबह 4 बजे नगर पंचायत कार्यालय के पास में फाल्ट आने से विघुत आपूर्ति ठप्प हो गई थी। जिसमे लाईनों ने 11 बजे तक तार जोडकर लाईन ठीक कर दी मगर केबल पर रखे ट्रांसफर में कई दिनो से चल रही खराबी के कारण बुलंदशहर से ठीक करने आई टीम 2 बजे तक खराबी दूर कर पाई जैसे ही लाईन चालू की तो बाल्मीकि चौक पर रखे ट्रांसफर में फाल्ट हो गया। फिर उसमे आये फाल्ट को निकालने में एक घंटा लगा। सप्लाई चालू करने पर बार बार फाल्ट आते रहे। समाचार लिखे जाने तक फाल्ट नहीं निकल पाये थे हर 10 मिनट में सप्लाई फेल हो रही थी। जनता में त्राहि त्राही मची हुई है। बुगरासी जेई संजीव कुमार से जब सप्लाई के बारे मे पूछा गया तो.हर बार एक ही जबाब था बस 10 मिनट मे बिजली दे रहे है।