हम शर्मिंदा है बेटी की तुम्हारे अपराधी आज भी खुले घूम रहे है”
फेडरेशन ऑफ ऑब्स्ट्रेटिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया ने निकाली रैली
मेरठ। सोमवार को आर जी कार मेडिकल कॉलेज में हुए शर्मनाक हादसे को 30 दिन हो गये है, परन्तु अभी तक भी कोई न्याय नहीं मिला है। जिस देश में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया है वहाँ ऐसा होना बहुत ही शर्मिंदगी की बात है।
फेडरेशन ऑफ ऑब्स्ट्रेटिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (फॉगसी) जिसमें चौवालीस हजार से ज्यादा सदस्य है, अपने -अपने शहरों में एकत्रित होकर हमारी “अभया” के लिए न्याय की माँग की। मेरठ फॉगसी, जिसकी पैट्रन डॉ. ऊया शर्मा , अध्यक्ष डॉ भारती माहेश्वरी, सचिव डॉ प्रियंका गर्ग है, ने सौ से ज्यादा डॉक्टर एवं नसिंग स्टाफ के साथ प्रोटेस्ट मार्च किया, जिसमें डॉ कीर्ति दूबे, डॉ अनुपम सिरोही संग मेरठ फॉगसी के कई और लोग भी थे। सभी डॉक्टर आज अपनी अभया के साथ खड़े है, और हम चाहते है की हमारे इस प्रयास से सरकार और प्रशासन जागे और जल्द से जल्द इस घिनौनी हरकत को करने वाले अपराधियों को कड़ी सजा दी जाये।