मुजफ्फरनगर में थाना नई मण्डी पुलिस ने 3 शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से 3 लाख रूपये व स्कूटी बरामद

मुजफ्फरनगर। जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में रात चैकिंग दौरान मखियाली चैक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये 3 लाख रूपये व लूटी गयी स्कूटी व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस घटना में अंकित गुप्ता पुत्र पवन कुमार निवासी शाकुन्तल आवास विकास थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि 3 बदमाश स्कूटी सवार के द्वारा वादी की स्कूटी यू0पी 12 बीएल 5438 मे टक्कर मार कर गिरा देना व पिस्टल दिखाकर स्कूटी में रखे 4 लाख रूपये व स्कूटी के लूट कर ले जाने की घटना कारित की गयी है। जिसके सम्बन्ध मे थाना नई मण्डी पर मु0अ0स0 265/24 धारा 392 भादवि पजीकृंत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु थाना नई मण्डी पर पुलिस टीमो का गठन किया गया तथा रात को गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 3 शातिर लूटेरे अभियुक्तगण के दौरान चैकिंग मखियाली चैक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त तनिष्क उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं थानाक्षेत्र नई मण्ड़ी के अन्तर्गत ग्राम अलमासपुर का रहने वाला हूं तथा मेरठ के एमआईटी कॉलेज में बी.सी.ए की पढाई कर रहा हूँ। मैं गॉडविन सोसाईटी में किराये पर फ्लैट लेकर सुमित व अभिषेक उपरोक्त के साथ रहता हूँ। हमें नशे आदि की लत लग गयी जिसके कारण घरवालों के द्वारा भेजे गये पैसों से हमारा खर्चा नही चल पा रहा था। हमारी गली में शामली निवासी तरूण का आना-जाना रहता था जिसके कारण हमारी उससे जान पहचान हो गयी थी। 24 जून को तरूण हमारे कमरे पर आया और कहा कि तुम्हारे खर्चे का इन्तजाम हो जायेगा, मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति प्लॉट का सौदा करने के लिये जायेगा उसे लूट लें तो उसके पास काफी पैसा मिल जायेगा इस काम में मैं भी तुम्हारे साथ रहूंगा। हम तीनों लोग अपनी स्कूटी से एटूजेड रोड पर आये जहां हमें तरूण अपनी गाड़ी से पहले ही हमे वहां मिला। कुछ देर बाद 1 स्कूटी पर 2 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये तरूण ने बताया की ये दोनों वही व्यक्ति हैं तब हम चारों लोगों ने मिलकर स्कूटी सवारों पर हमला कर उनसे स्कूटी व 4,00,000/- रुपये लूट लिये। स्कूटी व रुपये लेकर हम वहां से भाग गये तथा रुपयों को आपस में बांट लिया। हमारे पास से बरामद रुपये वही रुपये हैं जो हमने 24 जून को लूटे थे। फरार/वांछित अभियुक्त तरूण उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *