स्याना :ग्रामीणों ने पट्टे की भूमि मुक्त कराने के लिए तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम परमाना महमूदपुर के दर्जनों ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने गांव के कुछ लोगों पर पट्टे की भूमि पर कब्जे का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा गांव के 34 गरीब वर्ग के लोगों को लगभग 250 बीघा भूमि के पट्टों का आवंटन किया था। लेकिन गांव के कुछ दबंग लोगों ने सरकार द्वारा आवंटन की गई पट्टे की भूमि को जबरन कब्जा रखा है। जिसके चलते पट्टा धारकों को भूमि नहीं मिल पाई है। जिसके बाद मौजूद ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गजेंद्र, रूपराम, महाराम, सतवीर, रामकुमार, हरिशंकर सिंह, गोविंद सिंह, मूलचंद, अरुण कुमार, रामवीर सिंह, मोहन सिंह, जगदीश सिंह, देवीचरण, रामप्रकाश व महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।