नेत्र परीक्षण में 321 लाभार्थियों की जांच की गयी , सात में मिला मोतियाबिंद
मेरठ। बुधवार को डा. अखिलेश मोहन मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ के निदेॅशन में 50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय किठौर में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।चिकित्सा शहर में 321 लाभार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें से 07 लाभार्थी मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा विश्वास चौधरी ने बताया निशुल्क नेत्र परीक्षण के दौरान 321 लाभार्थियों की आंखों की जांच की गयी। जिसमें से 7 में मोतियाबिंद पाया गया। जिसकों को आपरेशन के जिला अस्पताल गया है। जहां पर उनकी गुरूवार को सर्जरी की जाएगी। शिविर में आए मरीजों को निशुल्क चश्में का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया शाह आलम बी सी पी एम ने अपनी माता खुशनूदी की याद में अपनी टीम के साथ गत वर्षों की भांति विशेष योगदान दिया ।चिकित्सा शिविर में डाॅ मनीषा बंसल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डाॅ विकास चौधरी नेत्र रोग विशेषज्ञ, विजय कुमार नेत्र परीक्षण अधिकारी, डाॅ सुनील कुमार, बिजेंद्र प्रधान, विनय कुमार, चंद्रेश कुमार की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण गतिविधियां आयोजित की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परीक्षितगढ से डॉक्टर रविशंकर, इकरार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माछरा से डॉक्टर तरुण राजपूत एवं राजन भिवानिया ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।