मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना फुगाना क्षेत्र के गांव करौंदा महाजन में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दे दी है, जिसमें युवती सिसौली व युवक भौरा खुर्द का रहने वाला है। इस दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
सीओ फुगाना रविशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमारी निशा पुत्री प्रमोद निवासी सिसौली थाना भौराकलां, उम्र लगभग 22 वर्ष, जाति हरिजन व विपिन उर्फ मोनू पुत्र राज सिंह निवासी भौराखुर्द थाना भौराकलां, उम्र लगभग 22 वर्ष, जाति कश्यप अपने घर से लगभग 9 बजे भागे थे, तथा रास्ते में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों थानाक्षेत्र फुगाना के करौदा महाजन ग्राम के पास बैठ गये तथा उक्त युवक द्वारा अपनी माता को फोन करके बताया कि उन्होनें जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। युवक के परिजन द्वारा 11.30 बजे डॉयल- 112 पर कॉल कर सूचना दी गयी, जिसपर 112 व थाना फुगाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा बिना देर किये उक्त युवक व युवती को उपचार हेतु शामली स्थित अस्पताल में ले जाया गया, चूंकि शामली, फुगाना से नजदीक पडता है। उपचार के दौरान युवक व युवती की दुखद मृत्यु हो गयी है। वर्तमान में दोनों के परिजन तथा थाना फुगाना पुलिस मौके पर मौजूद है। थाना भौराकलां पुलिस द्वारा सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार जनपद के भौराकलां थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल ने जहर का सेवन कर लिया। शामली में उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भौराकलां थाना क्षेत्र के क़स्बा सिसौली की अनुसूचित जाति की निशा का प्रेम प्रसंग नजदीक के गांव भौरा खुर्द निवासी मोनू उर्फ विपिन कश्यप के साथ चल रहा था।
मंगलवार सुबह दोनों बाइक पर सवार होकर घर से चले गए। फुगाना थानाक्षेत्र में करौदा महाजन गांव के ईंट भट्टे के पास दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। दोनों को शामली के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की मौत हो गई है।
युवक के परिजन द्वारा 11.30 बजे डॉयल- 112 पर कॉल कर सूचना दी गयी, जिसपर 112 व थाना फुगाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा बिना देर किये उक्त युवक व युवती को उपचार हेतु शामली स्थित अस्पताल में ले जाया गया, चूंकि शामली, फुगाना से नजदीक पडता है। उपचार के दौरान युवक व युवती की दुखद मृत्यु हो गयी है। वर्तमान में दोनों के परिजन तथा थाना फुगाना पुलिस मौके पर मौजूद है। थाना भौराकलां पुलिस द्वारा सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।