रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपए पर

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी की परिचालन आय चौथी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 25,959 करोड़ रुपए रही।

रिलायंस जियो ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 13.16 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपए रहा जो इससे वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 4,716 करोड़ रुपए था।
समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 12.4 प्रतिशत बढ़कर 20,466 करोड़ रुपए हो गया।

आलोच्य वित्त वर्ष में रिलायंस जियो की आय साल भर पहले की तुलना में 10.2 प्रतिशत बढ़कर।,00,119 करोड़ रुपए हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *