जहांगीराबाद/ नगर स्थित प्राचीन पथवारी मंदिर पर हर वर्ष की भांति शनिदेव मंदिर का सप्तम स्थापना दिवस मनाया गया है। हर वर्ष की तरह पहले रामचरित मानस का पाठ बिठाया गया तथा समापन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। बता दें कि प्रत्येक वर्ष नगर के संजीव गुप्ता (आढ़ती) रामचरित मानस पाठ व भंडारे का आयोजन कराते हैं। 2 जून को रामचरित मानस का पाठ प्रारम्भ हुआ व 4 जून का समापन के बाद श्रंगार व यज्ञ कराने के पश्चात् भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा अर्चना कर प्रसादी ग्रहण की। पंडित युवराज नंदन जी (व्यास जी) ने अनेको राम भक्तों के साथ राम चरित मानस पाठ का गुणगान किया व समापन पर भगवान श्री राम का पूजन, आरती व यज्ञ करा कर प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान सांसद भोला सिंह व पालिकाध्यक्ष किशनपाल लोधी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर भक्तों के साथ बैठ प्रसादी ग्रहण की। आयोजन को सफल बनाने में शिवम गुप्ता, मनोज गुप्ता (पूर्व सभासद), मुक्की सिंघल, सौरभ विर्दी, गौरब विर्दी, संजय लोधी, रिंकू राणा, सुमित सोनी आदि श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग रहा।