गाजियाबाद में सनराइज ग्रीन्स सोसायटी के एक फ्लैट समेत तीन जगहों पर लगी आग, काबू

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुधवार को तीन जगहों पर आग लग गयी। जिससे अफरा तफरी मच गई।

इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र स्थित सनराइज ग्रीन्स सोसायटी के एक फ्लैट में बुधवार सुबह आग लग गई। जिसके बाद पूरी सोसायटी में हड़कम्प मचा रहा। जिस समय आग गली उस समय एक पूरा परिवार सोया हुआ था। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जिला अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फ़ायर स्टेशन वैशाली में 06:38 बजे फ्लैट नम्बर-302 जयपुरिया ग्रीन सनराइज सोसाइटी अहिंशाखंड-1 इन्द्रापुरम में आग की सूचना मिली, सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी,अग्निशमन अधिकारी वैशाली सहित 03 फायर टैंकर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग तीसरी मंजिल पर लगी थी,आग घर के एक कमरे में फैल चुकी थी। फायर यूनिट ने तत्काल सोसाइटी में स्थापित फायर सिस्टम द्वारा ही फायर फाइटिंग करके आग को बुझाना शुरू किया गया तथा दूसरी तरफ से सीढ़ी लगाकर खिड़की से भी फायर फाइटिंग करके कड़ी मेहनत मक्कत के बाद आग पर काबू किया और आग को पूर्ण रूप से शांत किया। इस घटना में कुछ घरेलू सामान जला है।

पाल ने बताया कि फ्लैट में आग लगने के बाद उसकी लपटें काफी तेजी से फैल रही थी। अग्निशमन कर्मियों ने सीढ़ी की मदद से होज पाइप फैलाकर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। नीचे वाले फ्लैट से आग लगकर ऊपर वाले फ्लैट तक पहुंच गई थी। इस कारण वहां बालकनी में रखा सामान भी जल गया।

दूसरी घटना फ़ायर स्टेशन कोतवाली में महेन्द्र कुमार गर्ग के 2 रोगन ग्राम दिल्ली गेट में स्थित मकान में सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से अग्निशमन अधिकारी सहित 02 फायर टैंकर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग भवन के प्रथम तल पर लगी थी। फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाईन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग करना शुरू कर दिया, फायर यूनिट ने कड़ी मक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इसके अलावा फ़ायर स्टेशन वैशाली में एचकेकेआर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस के सर्वर रूम प्लॉट नम्बर-बी-123 पेसिफिक बिजनेस पार्क बिल्डिंग साईट-4 इंडस्टियल एरिया साहिबाबाद में आग लगी। मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन अधिकारी वैशाली सहित 02 फायर टैंकर तथा 01 फायर टैंकर फायर स्टेशन साहिबाबाद से मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग भवन के प्रथम तल पर बने सर्वर रूम में लगी थी, फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से भवन में स्थापित फायर सिस्टम से ही फ़ायर फ़ाइटिंग करना शुरू कर दिया, फायर यूनिट ने लगभग 01 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *